डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आदेशों पर लगातार गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आए दिन अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। आज भी पंजाब में कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेश भागने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से कुख्यात गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं आरोपी की पहचान गैंगस्टर रूबल सरदार के रूप में हुई है जो हाशिम गैंग का गुर्गा है।

एयरपोर्ट से गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रूबल विदेश भागने की फिराक में था लेकिल पुलिस ने उसे फ्लाइट पर चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी मुताबिक दिल्ली पुलिस के कहने पर उसे इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया। अब दिल्ली पुलिस अपने साथ दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रही है।
कौन है हाशिम गैंग का सरगना
गैंगस्टर हाशिम बाबा पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाशिम बाबा का असली नाम आशिम है, जिसे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 2019 में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस के एक दस्तावेज के अनुसार, उस पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ऐसा माना जाता है कि हाशिम बाबा ने पंजाबी गायक-नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ तिहाड़ जेल के अंदर सांठगांठ की थी। अधिकारी ने बताया कि हाशिम बाबा ने कथित तौर पर दिल्ली में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को हथियार हासिल करने में मदद की थी।






