डेली संवाद, बंगा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले दिन व दिन लगातार बढ़ते जा रहे है आए दिन गोलीबारी और लूट के सामने सामने आते रहते है। अपराधी बिना किसी के डर के वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
मौजूदा सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में दिन दहाड़े सरपंच पर गोलियां चली है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बंगा (Banga) के नजदीकी गांव हप्पोवाल में अज्ञात हमलावरों द्वारा मौजूदा सरपंच गुरिंदर सिंह पहलवना पर ताबड़तोड़ की गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
मिली जानकारी के अनुसार अपने गुरिंदर सिंह में मौजूद थे तो तभी हमलावर बाइक पर आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सरपंच के पेट में लग गई है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है।
हालत गंभीर
इस दौरान तभी मौजूद आस पास के लोगों ने सरपंच गुरिंदर सिंह को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।






