डेली संवाद, नई दिल्ली। India vs Pakistan Final Cricket Match Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो गया है। एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाक ने 4 ओवर में 33 रन बनाए हैं।
एशिया कप (Asia Cup 2025) के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत (India) और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम से हार्दिक पांड्या चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं। टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की बेइज्जती देखने को मिली।

सलमान आगा की बेईज्जती
पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सलमान आगा से बात ही नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो प्रजेंटर टॉस के समय मौजूद रहे। इस मौजूदा टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है जहां उन्होंने दो बार पाक टीम को हराया है।
IND vs PAK Final Live Score: पहले ओवर में बने 4 रन
शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में मात्र चार रन खर्च किया। फरहान ने पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेला। गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी लेकिन फिर भी इनफील्ड क्लियर कर गई और चार रन मिला। दूसरा ओवर बुमराह कर रहे हैं।

IND vs PAK Final Live Score: भारत का दबदबा कायम रहेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुकाबले अपने नाम कर पाई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 T20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, अबरार अहमद
भारत प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह







