डेली संवाद, मोहाली। Rajvir Jawanda: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बद्दी में सड़क हादसे का शिकार हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हादसे का तिसरे दिन बंद भी उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है।
दिलजीत दोसांझ ने की अपील
सभी राजनेता, एक्टर और गायक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे है। वहीं अब सिंगर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने राजवीर के लिए अपील की है। दिलजीत ने हांगकांग (Hong Kong) में शो के दौरान स्टेज से कहा कि मेरे सभी फैंस राजवीर वीर के लिए दुआ करें। वह जल्द से जल्द ठीक हों।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही दिलजीत ने कहा कि दुआओं में बड़ी शक्ति होती है। राजवीर मेरा भाई है और वह बहुत अच्छा गाता है। बहुत ही प्यारा गायक है। उसके स्टेज शो भी बहुत अच्छे होते हैं। वह तो कभी किसी कन्ट्रोवर्सी में भी नहीं फंसा। इसलिए राजवीर को वाहेगुरु सेहतयाबी दे। वह ठीक होकर फिर से स्टेज पर लौटें।
बद्दी-शिमला रोड पर एक्सीडेंट
बता डे बीते शनिवार को सिंगर राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी-शिमला रोड पर एक्सीडेंट हो गया था। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार थे तो इस दौरान उनकी बाइक के आगे पशु आ गए जिसके कारण वह घायल हो गए। गंभीर हालत में उनको मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।







