डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: केंद्रीय जेल बठिंडा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जेल में बंद हवालाती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बठिंडा (Bathinda) जेल में चोरी के मामले में बंद एक हवालाती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस बात की जानकारी तब मिली जब सुबह कैदियों और बंदियों की गिनती हो रही थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान पता चला कि एक कैदी गायब हो गया है। आरोपी की पहचान तिलक राज के रूप में हुई है जो बठिंडा का रहने वाला है और चोरी के मामले में जेल में बंद था। जानकारी मिलते ही कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद नहीं आरोपी
वहीं अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हवालाती जेल से फरार हो चुका है या फिर कहीं अंदर ही छिपा हुआ है। वहीं इसके साथ ही चौंकाने वाली बात यह है कि तिलक राज किसी भी कैमरे में कैद नहीं हुआ है जोकि एक चिंता का विषय बना हुआ है।






