Accident News: भीषण हादसे में एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Daily Samvad
2 Min Read
died

डेली संवाद, नई दिल्ली। Accident in Delhi News: दिल्ली से एक भयानक एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था की एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, दिल्ली (Delhi) के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दस वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

दावत खाकर घर लौट रहे थे तीनों

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार तीनों लोग मुकुंदपुर से बुराड़ी की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा पेश आया। मुकुंदपुर में हादसे में जान गंवाने वाला परिवार घोंडा क्षेत्र में रहता था। परिवार ने बताया कि फैज उर्फ फैजान मानसिक रूप से कमजोर थे और शादीशुदा थे। पांच दिन पहले दंपती के बच्चा हुआ था। फैजान की बहन द्वारका में रहती है। रविवार को बहन ने दावत की हुई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

फैजान अपने पिता व भांजे के साथ बहन के घर गए हुए थे। रात को वहां से लौट रहे थे। शाहिद बाइक चला रहे थे। पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे शाहिद की बाइक अनियंत्रित हो गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल आरोपी वाहन चालक की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। वही अब इस हादसे में मारे जाने वालों की पुष्टि हो चुकी है।

Tragic accident on flyover in Delhi
Tragic accident on flyover in Delhi

हादसे में मरने वालों की पुष्टि हुई

1. शाहिद (60 वर्ष) पुत्र हब्ब अहमद, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली

2. फैज (28 वर्ष) पुत्र मो. शाहिद, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली

3. हमजा (12 वर्ष) पुत्र नू, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *