डेली संवाद, चंडीगढ़। Railway Jobs 2025: आप आप भी रेलवे में नौकरी (Job in Railway) करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल रेलवे (Railway) ने कई पदों पर वैकेंसी (Job) निकाली है जिसमें आपको बिना परीक्षा के नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा।
नोटिफिकेशन जारी
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे रिक्रूटमेंट (Railway Recruitment) सेल ने पूर्व मध्य रेल में अप्रेंटिस की 1100 से अधिक वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

25 अक्टूबर 2025 को आखिरी तिथि
बता दे कि इसमें खास बात ये है कि आपको किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। इसका मतलब ये है कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आपका चयन बिना किसी परीक्षा सीधे मेरिट बेस पर होगा। वहीं 26 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू हो गए है और इसकी आखिरी तिथि 25 अक्टूबर 2025 तक है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि इस भर्ती अभियान के जरिए फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एंव एसी मैकेनिक, फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन जैसे ट्रेड्स में कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।

योग्यता 10वीं पास और आईटीआई
इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास और आईटीआई रखी गई है। इसके साथ ही आयु 25 अक्टूबर 2025 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।







