डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के कपूरथला जिले के गांव खजूरला (Khajurla) में अवैध रूप से बनाई गई टाइल फैक्ट्री को एडीसी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अवैध रूप से बनाई गई फैक्ट्री को सील किया जाएगा। इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।
आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने कपूरथला (Kapurthala) के डिप्टी कमिश्नर को अवैध रूप से बन रही फैक्ट्री की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद एडीसी कपूरथला ने ग्रीन बिल्डिंग सैंटर को नोटिस जारी किया है। जिसमें उक्त फैक्ट्री को अवैध बताया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
एडीसी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अवैध रूप से फैक्ट्री को सील किया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो इसे गिराया भी जा सकता है। उन्होंने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर के लिए एसएसपी कपूरथला को भी चिट्ठी भेजी है।
पढ़ें नोटिस की कापी








