डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि से शहर के मकसूदां में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की गई है। कमिश्नर से मांग की गई है कि अवैध रूप से बन रहे कामर्शियल माल, होटल और दुकानों को पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि मकसूदां में अवैध रूप से पूरी मार्केट बनाई जा रही है। इसी इलाके में दुकानें भी बन रही है। जिसकी लिखित में शिकायत निगम दफ्तर में भी की गई है।

अवैध बन रही मार्केट पर कार्रवाई की मांग
मकसूदां के लोगों ने मांग की है कि अवैध रूप से मार्केट बनाने से इलाके में परेशानी खड़ी हो जाएगी। जिससे इसे अवैध मार्केट पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही अवैध कालोनी में बन रही अवैध दुकानों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।






