Himachal: ब्यूरोक्रेसी में होगा बड़ा बदलाव, चीफ सैक्रेटरी और DGP की रेस में इन अफसरों के नाम शामिल, लिस्ट तैयार

Daily Samvad
6 Min Read
IAS Officers News
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, शिमला। Himachal New Chief Secretary News Update: सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। ब्यूरोक्रेसी में बदलाव मुख्य सचिव से लेकर निचले स्तर पर होगा। इसके लिए नए मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि मौजूदा मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है।

मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) की तैनाती को लेकर है। हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (IAS Prabodh Saxena Biography – Chief Secretary) के सेवा विस्तार की अवधि कल समाप्त हो रही है। ऐसे में नए मुख्य सचिव पद के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पंत (IAS K K Pant) का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

K K Pant be new Chief Secretary of Himachal Pradesh
K K Pant Will be new Chief Secretary of Himachal Pradesh

डीजीपी के लिए नाम की चर्चा भी

पिछले एक महीने के दौरान जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उसमें तीन अतिरिक्त मुख्य सचिवों में से सबसे वरिष्ठ केके पंत को नए मुख्य सचिव के तौर पर देखा जा रहा है। प्रदेश सरकार में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)  को नियमित पुलिस महानिदेशक (DGP) भी मिलेगा।

प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव व प्रदेश पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्तियां होने के तुरंत बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। प्रशासनिक फेरबदल में लंबे समय से एक स्थान पर बैठे एसडीएम के तबादले होंगे। प्रदेश में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव घोषित होने से पहले एसडीएम बदले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मुख्य सचिव और प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) पद की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) वरिष्ठता के साथ-साथ काडर संतुलन को भी दृष्टि में रखेंगे। दिल्ली से मुख्यमंत्री सुक्खू सांय छह बजे शिमला (Shimla) लौट आए हैं।

Himachal Race to replace CS Prabodh Saxena– KK Pant
Himachal Race to replace CS Prabodh Saxena– KK Pant

कौन हैं IAS KK Pant?

मुख्य सचिव पद के लिए 1993 बैच के केके पंत प्रशासनिक क्षेत्र में स्वीकार्य नाम है। पंत मूलत: उत्तराखंड से संबंध रखते हैं और गत वर्ष ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। पंत 31 दिसंबर, 2030 में सेवानिवृत्त होंगे। यदि वरिष्ठता को दृष्टिगत रखा जाए तो इस समय पंत संजय गुप्ता के बाद दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन राज्य विद्युत बोर्ड में ताजा विवाद सामने आने के बाद 1988 बैच के संजय गुप्ता को मुख्य सचिव पद की दौड़ में नहीं माना जा रहा है।

ओंकार चंद शर्मा का क्या?

1994 बैच के ओंकार चंद शर्मा विमल नेगी मौत मामले में शपथ पत्र दायर करने के कारण हाशिये पर चले गए हैं। अनुराधा ठाकुर केंद्रीय प्रतिनियुक्त में पीएमओ में अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं और 1994 बैच की हैं। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम का नाम शेष रहता है, ये 1995 बैच के आइएएस अधिकारी हैं।

Sukhvinder Singh Sukhu, Chief Minister of Himachal Pradesh
Sukhvinder Singh Sukhu, Chief Minister of Himachal Pradesh

अशोक तिवारी कार्यकारी डीजीपी

डा. अतुल वर्मा के सेवानिवृत होने के बाद पिछले चार महीने से अधिक समय से अशोक तिवारी कार्यकारी प्रदेश पुलिस महानिदेशक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ-साथ प्रदेश सरकार नियमित पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति भी कर सकती है। इसी सरकार में सतवंत अटवाल भी डीजीपी का अतिरिक्त कार्यकारी जिम्मा निभा चुकी हैं।

वरिष्ठता में ये स्थिति

  • 1988, संजय गुप्ता, 31 मई, 2026, हरियाणा, सिविल इंजीनियर
  • 1993, कमलेश कुमार पंत, 31 दिसंबर, 2030, उत्तराखंड, मेकेनिकल इंजीनियर
  • 1994, अनुराधा ठाकुर, 30 अप्रैल, 20230, बिहार, एमए साइक्लाजी
  • 1994, ओंकार चंद शर्मा, 28 फरवरी, 2027, हिमाचल प्रदेश, सिविल इंजीनियर
  • 1995, आरडी नजीम, 31 दिसंबर, 2028, तमिलनाडु, मेकेनिकल इंजीनियर
Himachal Chief Minister Sukhvinder Sukhu Meeting News
Himachal Chief Minister Sukhvinder Sukhu Meeting News

राज्य विद्युत नियामक में नियुक्ति

यदि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को सेवा विस्तार प्राप्त नहीं होता है तो राज्य विद्युत नियामक आयोग में रिक्त हो रहे अध्यक्ष पद के लिए सक्सेना का नाम अंतिम माना जा रहा है। इसके पीछे कारण ये भी है कि पिछले दिनों दिल्ली से आई चयन कमेटी के सामने साक्षात्कार देने वालों में प्रबोध सक्सेना भी शामिल थे।

चयन समिति ने 14 आवेदनकर्ताओं में से दो नाम बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दिए हैं। साक्षात्कार देने वालों में प्रबोध सक्सेना के अलावा वन सेवा के अधिकारी राजीव सूद का नाम भी था।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *