डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) की महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर आदेश एसएसपी कंवरदीप कौर ने आदेश जारी कर दिए है। ये कार्रवाई मिग-21 विमान के विदाई समारोह के दौरान वायुसेना स्टेशन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कुलदीप कौर सेक्टर-26 पुलिस लाइन में तैनात थीं। 26 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप कौर भी ड्यूटी पर तैनात थीं। आरोप है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का ठीक से नहीं निभाई और लापरवाही बरती।
पुलिस लाइन सेक्टर-26 में रहेंगी तैनात
जिसके बाद ये मामला अधिकारियों तक पहुंचा गया और फिर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको सस्पेंड कर दिया गया। वहीं निलंबन के दौरान वह पुलिस लाइन सेक्टर-26 में ही तैनात रहेंगी। उनकी सेवा पीपीआर 16.21 के तहत संचालित होगी।






