डेली संवाद, कादियां। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक साथ तीन लड़कियों के संदिग्ध हालत में लापता होने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
परिवार में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कादियां में आज सुबह तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया है और डर का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि आज सुबह तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गईं। लड़कियां स्कूल की परीक्षा देने के बाद घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में अचानक लापता हो गईं।
पुलिस ने शुरू की तलाश
जिसके बाद परिजनों द्वारा उनकी तलाशी शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने थाने में मामले दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाशी करना शुरू कर दी है।






