Harley-Davidson Bike: मोटर बाइक खरीदने का अच्छा मौका निकला हाथ से, महंगी हुई ये बाइक; पढ़ें पूरी लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read
Harley-davidson Motorcycles

डेली संवाद, नई दिल्ली। Harley-Davidson Bike: भारत में नया GST रेट (GST Cut Rate) लागू होने के बाद कई वाहन निर्माता कंपनियों की गाड़ियों की कीमत में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिले है। इस लिस्ट में Harley-Davidson भी शामिल है। कंपनी की सभी मोटरसाइकिल लाइनअप पर बड़ा असर देखने के लिए मिला है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कंपनी की सभी मोटरसाइकिल 350cc से ऊपर हैं और इन पर 40% टैक्स रेट लागू हो गया है। इसका नतीजा यह है कि कई की कीमतों में 1.03 लाख रुपये से लेकर 3.45 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

मोटरसाइकिलों की नई कीमतें

New prices of Harley-Davidson motorcycles
New prices of Harley-Davidson motorcycles

Harley-Davidson X440 की कीमत नहीं बदली

Harley-Davidson X440 की कीमत बढ़ाई नहीं गई है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह इस बाइक पर टैक्स बढ़ोतरी का बोझ खुद उठाएगी और ग्राहकों तक इसका असर नहीं पहुंचने देगी। इसी वजह से X440 अब भी एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख से 2.80 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।

Harley-davidson Motorcycles
Harley-davidson Motorcycles

टूरिंग रेंज पर सबसे बड़ा असर

कीमतों में सबसे ज्यादा असर Harley-Davidson की प्रीमियम टूरिंग मोटरसाइकिलों पर पड़ा है। उदाहरण के लिए, Road Glide की एक्स-शोरूम कीमत 42.30 लाख रुपये से बढ़कर अब 45.75 लाख रुपये हो गई है, यानी इस मॉडल पर 3.45 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Sport और Cruiser रेंज की मोटरसाइकिल भी अब पहले से काफी महंगी हो गई हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *