Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने IKGPTU के मेरिट परिणामों में चमक बिखेरी

Daily Samvad
2 Min Read
Students of SSMTI shine in IKGPTU merit results

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड, जालंधर (Jalandhar) के विद्यार्थियों ने IKGPTU के परिणामों में शीर्ष मेरिट स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

Students of SSMTI shine in IKGPTU merit results
Students of SSMTI shine in IKGPTU merit results

6 विद्यार्थियों ने मेरिट स्थान हासिल किया

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि संस्थान के छह विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों में मेरिट स्थान हासिल किया है। इनमें बी.एस.सी मेडिकल लैबोरेटरी साइंस की देवका रानी ने 9.8 सीजीपीए के साथ पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद आंचल ने 9.48 सीजीपीए के साथ दूसरा और मनदीप कौर ने 9.21 सीजीपीए के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मीडिया विभाग में शिल्पा ने 8.81 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मेहर रानी ने 8.45 सीजीपीए के साथ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं फैशन डिजाइनिंग में पलक ने 9.47 सीजीपीए के साथ पांचवां स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया।

चेयरपर्सन ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना की

इन विद्यार्थियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाता है। कॉलेज की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *