डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वर्ष 2030 तक टी.बी. उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है।
95 हज़ार का किया एक्स-रे परीक्षण
इस वर्ष अब तक राज्यभर में 4 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 95 हज़ार का एक्स-रे परीक्षण किया गया। इन जांचों के बाद 57 हज़ार व्यक्तियों में टी.बी. के मामले चिन्हित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि टी.बी. रोगियों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उनके पोषण हेतु प्रति माह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।






