डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust LDP Case News Update: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में लोकल डिस्प्लेसमेंट पर्सन (एलडीपी) कोटे वाले प्लाट के आवंटन को लेकर एक बार फिर से स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की गई है। डायरेक्टर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि करोड़ों रुफए के प्लाट को कौड़ियों के भाव अलाट किए गए हैं। यही नहीं, एलडीपी वाले केस को लेकर 50 से ज्यादा लोगों ने आरटीआई भी लगाई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के अधिकारियों द्वारा समय समय पर लोकल डिस्प्लेसमेंट पर्सन (LDP) कोटे से प्लाट का आवंटन किया जाता रहा है। हालांकि आरोप भी लगते रहे हैं कि गलत लोगों को इस कोटे में प्लाट आवंटित किया गया है। यही नहीं, इसमें कई अफसरों औऱ मुलाजिमों पर गाज भी गिर चुकी है। लेकिन इसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई।
एलडीपी कोटे वाले प्लाट आवंटन में हेराफेरी
अब एक बार फिर से स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर को पत्र भेजकर एलडीपी कोटे के अलाट प्लाटों की शिकायत की गई है। कहा गया है कि एलडीपी कोटे से अलाट प्लाटों में भारी गड़बड़ी की गई है। फिलहाल जालंधर (Jalandhar) के कई लोगों ने इस संबंध में आरटीआई भी लगाई है। आरोप है कि पिछले कई साल से एलडीपी कोटे के प्लाट में हेराफेरी की जा रही है।








