GST: जीएसटी रेट में कटौती से सीमेंट का रेट हुआ कम, हिमाचल प्रदेश को हुआ भारी नुकसान

Daily Samvad
2 Min Read
GST News

डेली संवाद, शिमला। GST Rate Cut Himachal Pradesh News Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि GST लागू होने से हिमाचल (Himachal Pradesh) को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है। बद्दी-नालागढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्र हों या पर्यटन क्षेत्र – VAT से मिलने वाली आमदनी घट गई। केंद्र सरकार से मिलने वाला GST मुआवज़ा भी बंद किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि सीमेंट उद्योग से सबसे अधिक जीएसटी (GST) आता है। हमारी सरकार ने तो जनता को राहत देने के लिए सीमेंट पर 25 रुपए की कमी की, लेकिन भाजपा को इस बात की न तो समझ है और न ही चिंता। वे पांच गुटों में बंटकर आपसी लड़ाई में उलझे हैं और जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ़ झूठ का सहारा ले रहे हैं।

Sukhvinder Singh Sukhu, Chief Minister of Himachal Pradesh
Sukhvinder Singh Sukhu, Chief Minister of Himachal Pradesh

खेती को प्रोत्साहित करेंगे

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विशेषतः सेब और नाशपाती की खेती में आपसी सहयोग से हमारे बाग़वानों की आय बढ़ेगी, उत्पादन मजबूत होगा और प्रदेश के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में प्रतिस्पर्धी बनेंगे। हमारा प्रयास भी यही है कि खेती-किसानी और बाग़वानी के क्षेत्र में नवाचार आए और हमारे किसान-बाग़वान आत्मनिर्भर बनें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *