डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल ‘युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत एक निर्णायक कदम उठाते हुए, जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सहयोग से मंगलवार को बस्ती गुजा क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
जालंधर (Jalandhar) की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) ने बताया कि आरोपी सचिन लाडी, पुत्र यशपाल, निवासी डब्ल्यूजे-62, बस्ती गुजा की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया है, जो एक कुख्यात नशा तस्कर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 एफआईआर दर्ज हैं।

ड्रग माफिया को सख्त संदेश
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक सख्त संदेश है। उनकी अवैध संपत्तियों को नष्ट करके, हम न केवल कानून लागू कर रहे है बल्कि अपने पड़ोस को नशे की चपेट से भी मुक्त कर रहे हैं।
📢#WarOnDrugs Intensifies: #Smuggler’s Den #Demolished in Basti Guzan”
🚨In a major blow to the drug mafia, Jalandhar Commissionerate #Police and Municipal Corporation demolished the illegal property of a notorious drug 💊 smuggler in Basti Guzan. pic.twitter.com/3EOipYHuiU
— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) September 30, 2025
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस की नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर नशे से संबंधित जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

वहीं, गुजा निवासियों ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के इस प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने सरकार की ऐसी कार्रवाइयों को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।






