डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सरकार ने पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती करने का ऐलान किया है जोकि युवाओं के लिए राहत की खबर है।
डीजीपी गौरव यादव ने जारी किए आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस (Punjab Police) विभाग में अगले साल 3400 कांस्टेबलों की सीधी भर्ती की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए पंजाब सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डीजीपी ने इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसमें 150 इंस्पेक्टर्स, 450 एस.आई. और 1000 ए.एस.आई. की असामियां पदोन्नति के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके साथ ही डीजीपी ने जिला काडरों में लगभग 4500 अन्य असामियों को चरणबद्ध तरीके से भरने के आदेश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में स्टाफ की कमी को देखते हुए सरकार ने नई असामियों का सृजन किया है। डीजीपी ने हाल ही में राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एस.एच.ओ. रैंक तक के अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की है।






