डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एक बार फिर आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला (Kapurthala) के अप्रैल 2025 के परीक्षा परिणामों में पांच मेरिट स्थान हासिल करके अपनी शैक्षणिक क्षमता साबित की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जिन छात्रों ने योग्यता हासिल की
1. विशाली – बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सीजीपीए: 8.45)
2. अस्मिता भारद्वाज – मास्टर ऑफ कॉमर्स (सीजीपीए: 8.42)
3. मोना – बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सीजीपीए: 8.42)
4. कनुम प्रिया – मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सीजीपीए: 8.21)
5. प्रिया – मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सीजीपीए: 7.80)
छात्रों और स्टाफ को बधाई दी
एस तरविंदर सिंह, प्रबंध निदेशक, चेन ऑफ डिप्स इंस्टीट्यूशंस, सीएओ श्री रमणीक सिंह और सीईओ श्रीमती मोनिका मंडोत्रा डॉ. के. के. हांडू (निदेशक कॉलेज) और डॉ. रवि सिद्धू (प्रधानाचार्य) ने भी छात्रों और स्टाफ को बधाई दी और कहा कि “आसमान की कोई सीमा नहीं है, सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है।”
डिप्स आईएमटी की यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि यहाँ उच्च-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण छात्रों को सफलता की राह पर ले जा रहा है।







