डेली संवाद, कनाडा। Jobs in Canada: आज के समय में भारत के लोगों की पहली पसंद कनाडा (Canada) बना हुआ है। जब से अमेरिका (America) ने H-1B वीजा शुल्क पर बढ़ोतरी की है तब से लोगों का अमेरिका के लिए मोहभंग हो गया है।
इसी के चलते अब लोग कनाडा (Canada) की तरफ अपना रुख कर रहे है। बता दे कि पंजाब (Punjab) से हर साल हजारों की संख्या में लोग कनाडा (Canada) जाते है। बहुत सारे ऐसे छात्र है जो कनाडा (Canada) में पढ़ाई के लिए जाते है और वहां ही नौकरी (Job) हासिल कर बस जाते है।
नौकरी की वैकेंसी निकाली
इसी बीच अगर आप भी कनाडा (Canada) में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने एक्सप्रेस एंट्री इमिग्रेशन सिस्टम के तहत नौकरी की वैकेंसी निकाली है।

स्किल वर्कर्स की जरूरत
इसमें डॉक्टर्स से लेकर मैकेनिक तक की वैकेंसी निकली हुई है। इसमें छह कैटेगरी बताई गई हैं, जिनमें स्किल वर्कर्स की जरूरत है। इसे लेकर IRCC ने एक्स पर पोस्ट भी किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि ‘क्या आपको मालूम है? हमें कनाडा में छह कैटेगरी में स्किल वर्कर्स की जरूरत है।”
Did you know? We are looking for #SkilledWorkers to immigrate to Canada through these top 6 categories:
1.French-language proficiencyhttps://t.co/3sys1soi1h and social services occupationshttps://t.co/xEqe4RPZ67, technology, engineering and math (STEM) occupations… pic.twitter.com/BlapkQGe69
— IRCC (@CitImmCanada) September 29, 2025
इसके साथ ही लिखा है “फ्रेंच-लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी; हेल्थकेयर एंड सोशल सर्विस ऑक्यूपेशन; साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM); ट्रेड ऑक्यूपेशन; एग्रीकल्चर एंड एग्री-फूड ऑक्यूपेशन और एजुकेशन कैटेगरी में काम करने के लिए लोग चाहिए।’ इन सभी कैटेगरी में डॉक्टर्स से लेकर मैकेनिक तक की वैकेंसी निकली हुई है।”

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यहां हम आपको बता दे कि एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) के कैटेगरी आधारित जॉब्स के लिए उन विदेशी वर्कर्स को देश में एंट्री मिलती है, जो इमिग्रेशन मिनिस्टर के जरिए तय की गई खास शर्तों को पूरा करते हैं। इस कैटेगरी को इस तरह के डिजाइन किया गया है, ताकि लेबर मार्केट की जरूरत पूरी होने के साथ-साथ आर्थिक लक्ष्य भी हासिल किए जा सके।






