डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: अगर आपका भी कोई वाहन थाने में पड़ा है और आपने अभी तक उसको नहीं छुड़वाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पुलिस ने अब इसको लेकर सख्त आदेश जारी किए है।
घरों पर भेजे नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक अब अगर आपने एक महीने में वाहन नहीं छुड़ाए तो उसकी नीलामी हो जाएगी। दरअसल चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने बताया कि हादसों या अन्य कारणों से ज़ब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने जब लोगों के घरों पर नोटिस भेजे, तो पता चला कि वाहनों के मालिक उन पर दिए गए पतों पर नहीं रहते है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 31 पुलिस ने ऐसे वाहन मालिकों को आखिरी मौका दिया है। पुलिस ने कहा है कि अगर अब वाहन मालिक एक महीने के अंदर नहीं छुड़वाते है तो उनको कोई कोई ओर मौका नहीं मिलेगा और उनके वाहन नीलाम कर दिए जाएंगे।
पुलिस ने दिया एक महीना
बता दे कि थाने में स्कूटर, एक्टिवा और ऑटो से लेकर लग्जरी कारें तक पड़ी है जिनको उनके मालिकों द्वारा छुड़वाया नहीं गया है जिसके बाद अब पुलिस ने ऐसे लोगों को एक महीना दिया है और अगर एक महीने के अंदर मालिक आपकी गाड़ियों को लेने नहीं आते है तो फिर उनको नीलाम कर दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि यह वाहन केवल चंडीगढ़ के ही नहीं हैं, बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और हिमाचल प्रदेश के पते पर हैं। पुलिस के मुताबिक यह वाहन केवल एक साल के नहीं हैं, बल्कि साल 2011 से लेकर 2024 तक के हैं।







