डेली संवाद, नई दिल्ली। IBPS PO Mains Admit Card 2025 News Live Update: कई तरह की कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गुड न्यूज है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे, और मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए छात्र आबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर IBPS PO MT XV 15 Mains एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

IBPS PO Mains Admit Card 2025: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
आईबीपीएस (IBPS) पीओ मुख्य परीक्षा का एडमिट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। स्टेप बाई स्टेप फालो करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई है।
इन स्टेप को करें फालो
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “Mains Exam Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

कब होगा एक्जाम
आईबीपीएस की ओर से IBPS PO MT XV 15 Mains परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12 अक्टूबर को किया जाएगा। साथ ही इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके अलावा, मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, डाटा एनालिसिस आदि विषयों से 200 अंकों के कुल 145 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में 25 अंक का एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी होगा। सभी उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें।






