Haryana News: नायब सिंह सैनी ने विजयदशमी के अवसर पर सूरजकुंड दिवाली मेला का किया शुभारंभ

Muskan Dogra
2 Min Read
Surajkund Diwali Mela Haryana

डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने विजयदशमी (Vijayadashami) के पावन अवसर पर सूरजकुंड दिवाली मेला का शुभारंभ किया। सूरजकुंड में हर साल भव्य दीवाली मेला लगता है, जो 5 दिन तक चलेगा। इस मेले में हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के दुकानदार भी पहुंचते हैं।

चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini

इस वर्ष मेले की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत– स्वदेशी मेला’ रखी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए अपील की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरका

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सूरजकुंड दीवाली मेले के आयोजन से शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलेगा, पारंपरिक उत्पाद और कलाकृतियों को बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ के माध्यम से विकसित भारत के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Nayab Singh Saini
Nayab Singh Saini

मेला 7 अक्टूबर तक चलेगा

नायब सिंह सैनी ने बताया कि सूरजकुंड में लगने वाला यह मेला 7 अक्तूबर तक चलेगा और सभी के लिए संस्कृति, परंपरा और आत्मनिर्भरता का संदेश लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वदेशी का सपना है, इसलिए मेले में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।

450 स्टाल लगेंगे मेले में

आपको बता दें कि सूरजकुंड दीवाली मेले में तरह तरह के स्टाल लगाए जाएंगे। जानकारी है कि करीब 300 स्टालों की बुकिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर हरियाणा पर्यटन निगम ने पूरे मेला क्षेत्र में करीब 450 स्टाल की व्यवस्था की है। इनमें करीब 50 स्टाल खाने पीने यानी फूड स्टाल होंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *