डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: सहकारिता को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 3 अक्तूबर 2025 को रोहतक (Rohtak) आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
रोजगार के मिलेंगे अवसर
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा साबर डेयरी प्लांट में स्थापित की गई मशीनों का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस संयंत्र के शुरू होने से लगभग एक हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
साबर डेयरी द्वारा रोहतक में निर्मित भारत का सबसे बड़ा दही, छाछ व योगर्ट उत्पादन संयंत्र है। इस संयंत्र की 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन दही उत्पादन क्षमता, 3 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता छाछ उत्पादन, 10 लाख लीटर प्रतिदिन योगर्ट उत्पादन क्षमता तथा 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन मिठाई उत्पादन क्षमता है।






