डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मानसून ने विदा ले ली है जिसके चलते भीषण गर्मी पड़ रही थी लेकिन बीते दो दिनों से पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है जिसके कारण मौसम में बदलाव देखा गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
आज बारिश होने की संभावना
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब (Punjab) के तीन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर और गुरदासपुर शामिल हैं। बता दे कि इन दिनों रातें सामान्य से ज़्यादा गर्म रही हैं, जबकि दिन का तापमान मध्यम बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं पंजाब में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के बाद रंजीत सागर बांध से रावी नदी में फिर से अतिरिक्त पानी छोड़ दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर की रात से बारिश शुरू होने की संभावना है और 6-7 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 6-7 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब में, खासकर पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, रोपड़, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोगा, मानसा, गुरदासपुर, बरनाला और बठिंडा में भारी बारिश होने की संभावना है।






