डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल जालंधर में पुलिस की किरकिरी उस समय हो गई जब एक वांटेड आरोपी ने DSP को सरेआम सम्मानित किया और पुलिस वाले उसको गिरफ्तार करने की बजाय खुश होते रहे।
आरोपी ने करवा डाला दशहरे का कार्यक्रम
मामला जालंधर (Jalandhar) के आदमपुर का है यहां जुआ लूटकांड के वांटेड आरोपी ने सरेआम दशहरे का कार्यक्रम करवा डाला और बिना किसी डर के DSP को स्टेज पर सम्मानित भी किया। वहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान पुलिस वाले उसको गिरफ्तार करने की बजाय वहां खड़े होकर खुशी से तालियां बजाते रहे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता पवन कुमार टीनू, पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। वहीं चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस व्यक्ति को पुलिस पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, उसी ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। जिससे पुलिस के ऊपर कई तरह के सवाल उठ रहे है।
15 लाख की जुआ लूट का मामला
वहीं इस बारे में दशहरे में सम्मानित होने वाले डीएसपी ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था कि पुलिस उसकी किसी केस में तलाश कर रही है। आरोपी का नाम दविंदर है। बता दे कि जालंधर की काजी मंडी से सटे दौलतपुरी में शनिवार (27 सितंबर) आधी रात हुई करीब 15 लाख की जुआ लूट का मामला सामने आया था। लूट की वारदात हरगोबिंद नगर के चिंटू और उसके साथी आदमपुर वासी दविंदर उर्फ डीसी ने मिलकर की थी।
नाकाम साबित हुई पुलिस
इसी के मामले में दविंदर उर्फ डीसी वांटेड है जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ आरोपी खुलेआम पुलिस के सामने घूम रहा है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है।







