Canada News: कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पर हमला, मचा हड़कंप; खालिस्तानी आतंकियों पर हमले का शक

Muskan Dogra
2 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में फिल्म थिएटर पर हमला होने की खबर सामने आ रही है जिससे थिएटर में फिल्म देखने आए लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना गया और लोग इधर-उधर भागने लग पड़े।

थिएटर में आगजनी

दरअसल कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) के ओकविले में एक फिल्म थिएटर में आगजनी करने की घटना सामने आई है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये हमला तब हुआ जब थिएटर में भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस दौरान किसी ने थिएटर के दरवाजे पर आग लगा दी। इसके साथ ही एक थिएटर पर फायरिंग की घटना भी सामने आई है।

Canada News
Canada News

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

वहीं इस घटना के पीछे खालिस्तानियों का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। वहीं इस दौरान सिनेमा ने कहा कि कर्मचारियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया है।

इमारत को हुआ नुकसान

पहला हमला 25 सितंबर को हुआ जब दो संदिग्धों ने थियेटर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हमलावरों के पास लाल गैस कैन थे और उन्होंने बाहर से ही आग लगाई। इससे इमारत को हल्का-फुल्का नुकसान हुआ, लेकिन आग अंदर तक नहीं फैल पाई।

Canada News
Canada News

वहीँ दूसरा हमला 2 अक्टूबर को हुआ जब एक संदिग्ध ने थियेटर के एंट्रेंस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि हमलावर भारी शरीर वाला, काले कपड़े और मास्क पहने हुए था। दोनों हमले टार्गेटेड बताए गए हैं। बता दे कि थिएटर में साउथ एशियन फिल्में दिखाई जानी थी जिसके चलते हमला किया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *