डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में 6 अक्टूबर को सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई संस्थानों में आधी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।
2 बजे के बाद छुट्टी का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने नगर निगम की सीमा में आने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई संस्थानों में दोपहर 2 बजे के बाद छुट्टी का ऐलान कर दिया है। बता दे कि ये फैसला 6 अक्तूबर को निकलने वाली शोभा यात्रा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि 7 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जी महाराज का प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते 6 और 7 अक्तूबर को शहर में शोभा यात्रा मार्ग और धार्मिक कार्यक्रम स्थलों के नजदीक मीट और शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।






