Akshay Kumar: अक्षय कुमार की बेटी से मांगी गई अश्लील तस्वीरें, एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read
Akshay Kumar with her daughter and son

डेली संवाद, नई दिल्ली। Akshay Kumar: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलते वक्त उनकी 13 साल की बेटी से न्यूड फोटोज मांगी गई थी। दरअसल, ‘साइबर जागरूकता मंथ अक्टूबर 2025’ का उद्घाटन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को हुआ, जिसमें अक्षय कुमार शामिल हुए।

इस दौरान अक्षय ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) के गंभीर मुद्दे पर बात की। वही पर एक्टर (Akshay Kumar) ने इस शॉकिंग न्यूज़ खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी 13 साल की बेटी नितारा भी इसका शिकार बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से एक खास गुहार भी लगाई।

Akshay Kumar
Akshay Kumar

एक्टर ने सुनाई आपबीती

एक्टर ने कहा- मैं आप सभी को एक छोटी-सी घटना बताना चाहता हूं, जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर हुई थी। मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ ऐसे वीडियो गेम्स होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। उस समय वह एक अनजान व्यक्ति के साथ खेल रही थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

जब आप गेम खेलते हैं, तो वहां से कभी-कभी मैसेज आने लगते हैं। एक मैसेज आया तुम लड़का हो या लड़की? मेरी बेटी ने जवाब दिया लड़की। उसके बाद उस व्यक्ति ने मैसेज भेजा कि क्या तुम अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकती हो? उसने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मां ट्विंकल को बताया। यहीं से चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर क्राइम का हिस्सा है।

महाराष्ट्र सरकार से की अपील

अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कहा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक ‘साइबर पीरियड’ होना चाहिए, जिसमें उन्हें इस बारे में समझाया जाए।

अक्षय कुमार की बेटी नितारा 13 साल की हैं। एक्टर अक्सर मीडिया की नजरों से अपनी बेटी को सुरक्षित रखते हैं। हालांकि, वे कभी-कभार सोशल मीडिया पर बेटी के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं, लेकिन ज्यादातर तस्वीरों में नितारा का चेहरा छुपा होता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *