डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में रिश्तों को शर्मसार करने की खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल पंजाब में एक बाप ने अपनी बेटी की नहर में फेंककर हत्या कर दी है।
नहर में फेंककर बेटी की हत्या
मामला पंजाब (Punjab) के जिला फिरोजपुर (Firozpur) का है यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के हाथ बांधकर उसको नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। उसने इस घटना की वीडियो भी बनाई है जोकि अब वायरल हो रही है। वहीं इस वीडियो में आरोपी की पत्नी भी दिखाई दे रही है जोकि रोते हुए पति को रोकने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि आरोपी पिता बेटी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की 5 बेटियां है और उसने अपनी 17 वर्षीय बड़ी बेटी को नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं वारदात की जानकारी मृतका की बुआ ने पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी तो उसने उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।







