डेली संवाद, मोहाली। Bikram Singh Majithia: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
18 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। बता दे कि मजीठिया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली की एक अदालत में पेश हुए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बिक्रम मजीठिया अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में नाभा जेल में बंद हैं। मजीठिया को जून 2025 में विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों और बेनामी लेन-देन के ज़रिए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














