डेली संवाद, मोगा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में आपराधिक मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इसी बीच ऐसी ही एक खबर पंजाब के मोगा से सामने आई है।
एक व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मोगा (Moga) के गांव लंगीयां में ताबड़तोड़ गोलियां चली है जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में मोगा से लांगियां गांव पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार आरोपियों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






