Punjab News: पंजाब में बस स्टैंड के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Muskan Dogra
4 Min Read
Firing In Punjab

डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पूर्व सरपंच के बेटे की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। सरेआम गोलीबारी और हत्यकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की कांग्रेस और अकाली दल ने निन्दा की है।

दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला बरनाला (Barnala) में पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को बस स्टैंड पर अंजाम दिया गया है। बस स्टैंड पर गोलीबारी से भगदड़ मच गई।

Sukhvinder Singh
Sukhvinder Singh

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उन्हें सिर और पैर में गोलियां मारी गईं है। जानकारी मुताबिक सुखविंदर गांव शैहणा की एक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भजे दिया है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी गई है। उधर, अकाली दल और कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है।

MLA Pargat Singh Tweet
MLA Pargat Singh Tweet

स्वतंत्र जाँच की पुरज़ोर माँग – परगट

कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने X पर लिखा है कि शैहणा (बरनाला) के पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर कलकत्ता की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या पंजाब में कानून-व्यवस्था की पूर्णतः ध्वस्तता को दर्शाती है। ऐसी घटनाएँ जनता के विश्वास को कम करती हैं और शासन-प्रशासन व सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा करती हैं।

परगट ने लिखा कि हर राजनीतिक मतभेद मौत की सज़ा नहीं बन सकता। मैं न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र जाँच की पुरज़ोर माँग करता हूँ। पंजाब को भय और प्रतिशोध की भावना में नहीं फँसना चाहिए। राजनीति से ऊपर कानून का शासन होना चाहिए।

सरकार के खिलाफ बोलने पर हत्या

वहीं, इस मर्डर पर शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि पंजाब के एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई… सुखविंदर सिंह कलकत्ता आप सरकार के खिलाफ बेबाकी से मुद्दे उठाते थे, सुखविंदर सिंह कलकत्ता की दिनदहाड़े उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आप के खिलाफ बोलने वालों को या तो जेल में डाल दिया जाता है या मार दिया जाता है, शायद मनीष सिसोदिया की कठोर अनुशासन की शिक्षा यही थी कि जो भी बोले उसे किसी भी तरह चुप करा दिया जाए।

शिरोमणि अकाली दल इस घटना की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि इस हत्या की निष्पक्ष जांच हो ताकि इस घटना के बड़े दोषियों को भी सामने लाया जा सके।
गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *