डेली संवाद, अमृतसर। Air India Plane Emergency Landing Amritsar Punjab News Update: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में एयर इंडिया की फ्लाइट को आपातकाल में उतारा गया है। इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान अमृतसर एयरपोर्ट के अफसरों तनाव दिखा।
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एअर इंडिया (Air India) के ड्रीमलाइनर प्लेन (VT-ANO) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान बर्मिंघम से आ रहा था और अपनी अंतिम अप्रोच के दौरान RAM एयर टरबाइन एक्टिव हो गया। इससे विमान का इमरजेंसी सिस्टम एक्टिव हो गया।

एक फ्लाइट रद्द
जानकारी के मुताबिक ड्रीमलाइनर प्लेन (VT-ANO) एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर चुका है। अब उसे जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक सिस्टम सामान्य पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जिसके बाद एअर इंडिया की बर्मिंघम से अमृतसर होकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (AI114) रद्द कर दी गई है। यात्रियों और स्टाफ को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
क्या है RAM एयर टरबाइन
RAM एयर टरबाइन (RAT) एक छोटा, इमरजेंसी पवन टरबाइन होता है जो विमान में लगाया जाता है। जब विमान में पूरी तरह से विद्युत और हाइड्रोलिक पावर बंद हो जाती है, तब यह टरबाइन विमान की गति से उत्पन्न वायु प्रवाह का उपयोग करके आवश्यक विद्युत और हाइड्रोलिक ताकत देता है।
यह टरबाइन विमान के महत्वपूर्ण प्रणाली जैसे नियंत्रण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू रखने में मदद करता है, जिससे पायलट को विमान को सुरक्षित रूप से नियंत्रित और लैंड करने में सहायता मिलती है।







