डेली संवाद, जालंधर। Holiday in Jalandhar News Update: जालंधर नगर निगम की सीमा में आते सभी स्कूल-कालेज और आईटीआई संस्थानों पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। यह आदेश जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जारी किया है।
जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर को 12 बजे के बाद स्कूलों, कॉलेजों और आई.टी.आई. में दोपहर छुट्टी की रहेगी।

निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) ने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट उत्सव के अवसर पर जालंधर शहर में निकाली जा रही शोभा यात्रा को ध्यान में रखते हुए और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आदेश के मुताबिक 6 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे के बाद जालंधर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Jalandhar Municipal Corporation) की सीमा में स्थित स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई (सरकारी और निजी दोनों) में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं।







