डेली संवाद, कनाडा। Canada PR: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) की उम्मीद कर रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा (Canada) की पीआर (PR) हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
हजारों की संख्या में जाते कनाडा
पंजाब से हजारों की संख्या में लोग कनाडा (Canada) जाते है। दरअसल कनाडा में बाकि देशों के मुताबिक आसानी से पीआर (PR) मिल जाती है जिसके चलते ज्यादातर लोग कनाडा की तरफ अपना रुख करते है। कनाडा में आए दिन पीआर के लिए प्रोग्राम चलाए जाते है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कनाडा (Canada) द्वारा एक नया प्रोग्राम चलाया गया है जिसके चलते कनाडा में जॉब के साथ साथ पीआर दी जाएगी। इस प्रोगाम का नाम है ‘रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट’ (RCIP) है। इस प्रोग्राम के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों को जॉब के लिए बुलाया जाता है और फिर उन्हें सरकार की तरफ से पीआर दी जाती है।
नौकरी के लिए किया आमंत्रित
कनाडा के सास्केचवान प्रांत के मूस जॉ शहर में नौकरी के लिया आमंत्रित किया गया है। बता दे कि मूस जॉ इस प्रांत का चौथा सबसे बड़ा शहर है। मूस जॉ एक औद्योगिक केंद्र है और क्षेत्र की कृषि उपज के लिए एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। यहां बड़े पैमाने पर खेती की जाती है।

इन सेक्टर्स में लोगों की जरूरत
मूस जॉ एंड डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन पांच सेक्टर्स के नाम बताए हैं, जिनके लिए लोगों की जरूरत है। इसमें बिजनेस एंड फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेशन; सेल्स एंड सर्विस; ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट; मैन्यूफेक्चरिंग एंड यूटिलिजी और एजुकेशन, लॉ एंड सोशल, कम्युनिटी एंड गवर्नमेंट सर्विस शामिल हैं।
इन नौकरियों में मिलेगी PR
- अकाउंटिंग टेक्नीशियन्स और बुककीपर्स
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स
- एग्रीकल्चरल और फिश प्रोडक्ट्स इंस्पेक्टर्स
- ऑटोमोटिव और हेवी ट्रक और इक्विपमेंट पार्ट्स इंस्टालर्स और सर्विसर्स
- ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियंस, मैकेनिकल रिपेयरर्स
- बैंकिंग, इंश्योरेंस और अदर फाइनेंशियल क्लर्क्स
- कारपेंटर्स (बढ़ई)
- कंस्ट्रक्शन ट्रेड्स हेल्पर्स और लेबर
- कुक (रसोइया)
- सर्विस सुपरवाइजर्स
- फूड काउंटर अटेंडेंट्स, किचन हेल्पर्स और रिलेटेड सपोर्ट ऑक्यूपेशंस
- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर्स और असिस्टेंट्स
- एस्टीशियन्स, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट्स और रिलेटेड ऑक्यूपेशंस
- जनरल बिल्डिंग मेंटेनेंस वर्कर्स और बिल्डिंग सुपरिन्टेन्डेंट्स
- हेवी-ड्यूटी इक्विपमेंट मैकेनिक्स
- होम सपोर्ट वर्कर्स, केयरगिवर्स और रिलेटेड ऑक्यूपेशंस
- होटल फ्रंट डेस्क क्लर्क्स
- जैनीटर्स, केयरटेकर्स और हेवी ड्यूटी क्लीनर्स
- लाइट ड्यूटी क्लीनर्स
- मटेरियल हैंडल्डर्स
- नर्स एड्स, आर्डरलीज़ और पेशेंट सर्विस एसोसिएट्स
- रिटेल सेल्सपर्सन्स और विसुअल मर्चेंडाइजर्स
- सोशल और कम्युनिटी सर्विस वर्कर्स
- सुपरवाइजर्स, फ़ूड एंड बेवेरेज प्रोसेसिंग
- वेल्डर्स और रिलेटेड मशीन ऑपरेटर्स






