डेली संवाद जालंधर Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि जालंधर में 3 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर लिया गया है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
तीन वर्षीय बच्ची किडनैप
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के हरगोविंद सिंह नगर में दिन दहाड़े एक तीन वर्षीय बच्ची को किडनैप कर लिया गया है। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक महिला बच्चा गोद में उठाए हुए है और दूसरा बच्चे को हाथ पकड़ कर ले जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में रोष पैदा हो गया है। इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर महिला की पहचान की जा रही है।






