डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो चुका है। इसके बावजूद, पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है।
मौसम के बिगड़ने का अनुमान
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम भारी से बहुत भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। वहीं मौसम विभाग ने आज शाम एक बार फिर मौसम के बिगड़ने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पिछले 24 घंटों में पटियाला जिले में सबसे अधिक 50 मिमी, मोहाली में 48 मिमी, लुधियाना में 31 मिमी, अमृतसर में 20.6 मिमी, पठानकोट में 19 मिमी, बठिंडा में 20.6 मिमी, रोपड़ में 36.5 मिमी और गुरदासपुर में 16.7 मिमी बारिश हुई।

बता दे कि बारिश के कारण राज्य में तापमान गिरकर 10.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश ने सर्दी के संकेत भी तेज़ कर दिए हैं।






