डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: विदेश में पंजाब (Punjab) के युवक की लापता होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाबी युवक लापता हो गया है जिसके चलते परिवार में टेंशन का माहौल बना हुआ है।
लुधियाना का युवक रूस में लापता
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) का युवक रूस (Russia) में लापता हो गया है। युवक की पहचान समरजीत सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 21 वर्षीय बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि समरजीत सिंह 16 जुलाई में करियर बनाने के लिए रूस गया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार परिवार की समरजीत सिंह से आखिरी बार 8 सितंबर को वीडियो कॉल पर बात हुई थी। कॉल पर समरजीत ने कहा- “मैं ठीक हूं, पापा अपना और मम्मी का ख्याल रखना।” इतना कहकर कॉल कट गई।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
इसके बाद पिता चरणजीत बार-बार फोन मिलाते रहे, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बाद में पता चला कि समरजीत को जबरन रूसी सेना में भर्ती किया गया था अब उसका कोई सुराग नहीं है। इससे परिवार टेंशन में है। वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।






