डेली संवाद चंडीगढ़ Gold-Silver Price: कल यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ (Karwachauth) है और उससे पहले आज यानी गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
चांदी में भी उछाल
अक्टूबर के महज 7 कारोबारी दिनों में सोना 7221 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया, जबकि चांदी की कीमत में 11666 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। आज यानी 9 अक्टूबर को सोना अचानक 472 रुपये महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं जबकि चांदी की कीमत में 1400 रुपये की बड़ी उछाल दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत अब जीएसटी सहित 126247 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत जीएसटी सहित 158723 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना आज जीएसटी को छोड़कर 122,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि बुधवार को यह जीएसटी को छोड़कर 122,098 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी जीएसटी छोड़कर 154,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली।






