डेली संवाद, नई दिल्ली। Qatar Airways Vegetarian Passenger: एक प्लेन में नॉनवेज खाना खाने की वजह से एक यात्री की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कतर (Qatar) एयरवेज की एक प्लेन में नॉनवेज खाना खाने की वजह से 85 साल के यात्री की मौत हो गई है।
दम घुटने से मौत
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 85 साल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक जयवीर ने शाकाहारी खाने का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें मांसाहारी खाना परोसा गया। इसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं डॉ जयवीर के बेटे ने कतर (Qatar) एयरवेज के खिलाफ हत्या और इलाज में लापरवाही का मुकदमा दायर किया और 1.15 करोड़ का हर्जाना मांगा है। यह घटना 30 जून, 2023 को लॉस एंजिल्स से कोलंबो जा रही 15.5 घंटे की उड़ान में हुई।
मांस हटाकर खाने की दी सलाह
दक्षिणी कैलिफोर्निया के रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जयवीरा को फ्लाइट अटेंडेंट ने मांसाहारी भोजन में से मांस हटाकर खाने की सलाह दी गई। इसके बाद परिणामस्वरूप उनकी दुखद मृत्यु हो गई। डॉ. जयवीरा ने विशेष रूप से शाकाहारी भोजन का ऑर्डर किया था, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि ऐसा कोई भोजन उपलब्ध नहीं है।
दम घुटने लगा और हुए बेहोश
मांस को हटाकर खाने की कोशिश में डॉ. जयवीरा का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए। फ्लाइट क्रू ने मदद की कोशिश की और मेडएयर के दूरस्थ चिकित्सा सलाहकारों से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई। उड़ान को आखिरकार एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में उतारा गया।
इसके बाद डॉ. जयवीरा को अस्पताल ले जाया गया। 3 अगस्त, 2023 को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत एस्पिरेशन निमोनिया के कारण हुई, जो गलती से भोजन या तरल पदार्थ अंदर लेने से होने वाला फेफड़ों का संक्रमण है।







