डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Blast In Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा धमाका हो गया है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
5 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक धमाके के बाद मकान पूरी तरह ढह गया। जिसके चलते मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस हादसे में पत्नी लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि धमाके इतना तेज था कि उसकी गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
फटा कुकर और सिलेंडर मिला
वहीं जिस घर में धमाका हुआ है, वहां फटा कुकर और सिलेंडर मिला है। पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में JCB से मलबा हटाया गया और लापता पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आस पास के घरों को खाली करवा दिया है।






