डेली संवाद, पंजाब। Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की मौत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजवीर जवंदा की मौत का मामला अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुँच गया है।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गायक राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda) की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि वकील नवकिरण सिंह ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार गौसेस लगाती है और इस कर से 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर चुकी है, फिर भी राजवीर जैसे युवा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इस मामले की सुनवाई आज होगी।

बता दे कि 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जवंदा पिछले 11 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे लेकिन बीते दिन उनका निधन हो गया।






