डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: जालंधर जिले के फिल्लौर थाना प्रभारी भूषण कुमार के रेप पीड़िता की मां को अकेले बुलाने के मामले में पंजाब महिला आयोग ने SSP जालन्धर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि महिला आयोग ने SSP जालंधर को नोटिस जारी किया है।
महिला आयोग ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक SHO भूषण कुमार के मामले में पंजाबी महिला आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SSP जालंधर (Jalandhar) को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम 2001 की धारा-12 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
महिला आयोग ने कहा कि रेप पीड़िता के मामले में SHO भूषण कुमार ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ गलत हरकतें कीं जिसके महिला आयोग ने एक्शन लेते हुए SSP जालंधर को नोटिस जारी किया है। इससे पहले एसएचओ भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दे कि जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर के एक महिला का आरोप है कि जब वह अपनी नाबालिक बेटी के साथ रेप की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची तो एसएचओ ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद अकेले में मिलने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे। इसकी अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।







