Punjab News: नवजोत सिद्धू की पंजाब की राजनीति में फिर इंट्री, प्रियंका गांधी से की मुलाक़ात, कांग्रेस में हलचल तेज

Muskan Dogra
2 Min Read
Navjot Singh Sidhu

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की है जिसके चलते हलचल मच गई है।

सिद्धू ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात

बता दे कि आज दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की है। जिसके बाद पंजाब की राजनीति में हलचल मच गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर राजनीति में एंट्री ले सकते है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

वहीं इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि- अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मिला। कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए बस उनके और भाई के प्रति आभारी हूं।

बता दे कि नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। वह फील्ड में भी एक्टिव होकर लोगों से मुलाकात करने लगी हैं। इसलिए भी इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

वहीं सिद्धू की इस मुलाकात से पंजाब कांग्रेस में भी हलचल मची हुई है। कांग्रेस पहले ही प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत कई गुटों में बंटी है। लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद राजा वड़िंग के पास प्रधान पद की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि कहीं हाईकमान फिर सिद्धू परिवार को कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंका न दे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *