Jalandhar News: नितिन कोहली के प्रयास से जालंधर के सेंट्रल हल्का में 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन

Muskan Dogra
3 Min Read
Jalandhar News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नागरिक सुविधाओं और शहरी विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के जालंधर (Jalandhar) सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) के नेतृत्व में आज रु10 करोड़ की लागत वाले महत्वाकांक्षी विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन किया गया। इस पहल को शहर के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल सड़कों और गलियों का कायाकल्प होगा, बल्कि नागरिकों की रोजमर्रा की ज़िंदगी भी सुगम बनेगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण

सेंट्रल हलके के विभिन्न हिस्सों में किए गए ये कार्य सड़क निर्माण, गलियों के सुधार और आधुनिक सुविधाओं को लेकर हैं। जिन प्रमुख इलाकों में काम शुरू किया गया है, उनमें शामिल हैं: कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक तक, गोपाल नगर (गुरुद्वारा साहिब के सामने), हरगोबिंदपुरा की गलियां, खालसा डेयरी वाली गली से सांता दा डेरा, राम गारमेंट चौक से टिक्किया वाली चौक और अंबरसारिया वाली गली, कजुरा मोहल्ला, वड्डा अली मोहल्ला, बस्ती अड्डा चौक से लवली ढाबा, लवली ढाबा से फुटबॉल चौक, इस्लामबाद की सड़क, फिश मार्किट (बस्ती अड्डा) के पीछे, मनी ढाबा से सिक्का चौक से रतन अस्पताल तक, सुरजीत नगर, संगत सिंह नगर, न्यू जवाहर नगर (हीट 7 मार्किट के पीछे), ए.पी.जे कॉलेज से चुनमुन चौक तक, प्लाजा चौक से SBI बैंक, श्री राम चौक से जेल चौक (अंडर लाल रतन चौक) सड़क को निर्माण कार्य शुरू हो रहे हैं।

Jalandhar News
Jalandhar News

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उद्घाटन के दौरान नितिन कोहली ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि जालंधर के हर मोहल्ले में हर लोगों को सुविधा और सुरक्षा मिले। हम सड़कें सुधार रहे हैं, गलियों को व्यवस्थित कर रहे हैं और शहर को हर स्तर पर आधुनिक और सुंदर बना रहे हैं। मेरा विज़न है कि लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी में वास्तविक बदलाव आए।

Jalandhar News
Jalandhar News

उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य केवल सड़कों का निर्माण या सौंदर्यकरण नहीं, बल्कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। उनके अनुसार, शहर का विकास तभी सार्थक होगा जब हर व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं बराबर रूप से मिलें। नितिन कोहली ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल काम पूरा करना नहीं है, बल्कि हर नागरिक की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए जालंधर को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाना है।

इस अवसर पर धीरज सेठ, तरणदीप सन्नी, जतिन गुलाटी, संजीव त्रेहन, मनीष शर्मा, राजीव गिल, प्रवीण पब्बी, सुभाष शर्मा, एमबी बाली, तरूण सिक्का, समीर मरवाहा, पार्षद प्रवीण वासन, विजय वासन, राजेश ओहरी. पुनीत चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, विशाल वर्मा, नवदीप सूद, राघव गुप्ता, राघव, बंटी, पंजाब प्रधान विपन सभ्रवाल, राजीव गोरा समेत अन्य मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *