Punjab News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP के साथ की समीक्षा बैठक

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब (Punjab) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने शुक्रवार को तरन तारन सीट के उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल, एस.एस.पी. डॉ. रवजोत ग्रेवाल और अन्य जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

बरती जाए अधिक सतर्कता

बैठक के दौरान सिबिन सी ने कहा कि चूंकि तरन तारन (Tarn Taran) जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है, इसलिए और अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान से 72, 48 और 24 घंटे पहले से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक हर गतिविधि पर करीबी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जाए और उससे संबंधित सभी शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

Election
Election

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान केंद्रों, मतगणना हॉल और स्ट्रॉन्ग रूम में उचित प्रबंध और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रतीक्षा क्षेत्र, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था करने को कहा। सिबिन सी ने सभी बूथों पर कैमरे लगाकर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने और स्वीप गतिविधियाँ बढ़ाने के निर्देश भी दिए ताकि मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

ऐप पर शिकायत दर्ज

सिबिन सी ने एस.एस.पी. को सुरक्षा कड़ी करने और नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखने के आदेश दिए ताकि नशीले पदार्थों, शराब, नकदी और अन्य सामान की अवैध तस्करी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी या कोई अन्य वस्तु (फ्री बीज) वितरित करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने सी-वीजल ऐप के प्रति जनता में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए ताकि मतदाता बिना किसी भय के इस ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकें।

1435 पुलिस कर्मी तैनात

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और एस.एस.पी. ने बताया कि कुल 114 स्थानों पर 222 मतदान केंद्र (60 शहरी और 162 ग्रामीण) स्थापित किए गए हैं, जिनमें से अब तक 100 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीकी गाँवों में दर्जनभर से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 1435 पुलिस कर्मी और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कपूरथला और अमृतसर जिलों की सीमाओं पर 6 नाके पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं, जहाँ 24 घंटे हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए 1950 नंबर जारी किया गया है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने के लिए 6 फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें अत्याधुनिक वाहनों सहित चौबीसों घंटे निगरानी में लगी हुई हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *