डेली संवाद, जालंधर। Karwa Chauth: जालंधर के स्थानीय होटल में ORTHONOVA हॉस्पिटल के सहयोग से महिलाओं ने धूमधाम से पवित्र करवाचौथ का त्यौहार मनाया। इस दौरान CEO डा. जसलीन कौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान महिलाओं ने रैंप वाल्क के अतिरिक्त विभिन्न गेमज़ खेल इनाम जीते।

जालंधर (Jalandhar) इस आयोजन में विभिन्न शीर्षकों से रैंप वाल्क करने वाली LADIES को सम्मानित किया गया। वहीं लक्की ड्रा निकाल कर भी कई प्रतिभागियों को इनामों से नवाजा गया। इस दौरान सीमा जग्गी चौधरी तथा श्रीमती दूहडे ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस अवसर पर डा. जसलीन कौर, सीमा जग्गी तथा श्रीमती दूहडे ने पत्रकार अभिनंदन भारती को सम्मानित किया। अभिनंदन भारती ने सभी का आभार प्रकट करते हुए महिलाओं को धन्यवाद किया।



[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]















