डेली संवाद, पटना। Pawan Singh Bihar Election News Update: बिहार में चुनावी शैड्यूल की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल बेहद गरम है। ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार (Bihar Election) विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में बड़ा बयान जारी किया है। सुपरस्टार पवन सिंह पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, उसके बाद पवन सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना तेज हो गई।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अब बड़ा बयान जारी किया है। बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उठ रही तमाम अटकलों पर उनके इस बयान से विराम लग गया है। पवन सिंह (Pawan Singh) ने शनिवार को अपने फेसबुक और एक्स पर अपने भोजपुरीया समाज से अपील करते हुए साफ कहा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं किया था, और न ही उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा है।

मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही था, हूं और आगे भी रहूंगा। उनके इस बयान के बाद समर्थकों के बीच चल रही चर्चाओं और भ्रम की स्थिति अब साफ हो गई है। इस दौरान उनकी पत्नी का विवाद भी सामने आने लगा है। पिछले दिनों उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच विगत 30 सितंबर को भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद सिने अभिनेता के आरा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी।

पत्नी ने लखनऊ में किया हंगामा
इसके पहले पवन सिंह ने रालोसपा सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से भी दिल्ली में मुलाकात की थी। इधर, पत्नी ज्योति सिंह से विवाद को लेकर भोजपुरी सिने अभिनेता काफी चर्चा में है। इधर, विवाद ने तब अधिक तूल पकड़ा जब उनकी पत्नी लखनऊ स्थित उनके आवास पर गई थी। वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद से दोनों के बीच लगातार वाक्य युद्ध चल रहा है।

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने पत्नी पर टिकट के लिए उनके पास आने और दबाव बनाने तक का आरोप लगाया था। जिसे पत्नी ने निराधार बताया था। एक दिन पूर्व पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पटना में जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात कर राजनितिक कयासों का बाजार गर्म दिया है।






